दिल्ली में डीटीसी (DTC) ने पहल शुरू की है। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के छात्र कलाकारों को हर शुक्रवार यू-स्पेशल बसों में अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। शुक्रवार को डीयू के छात्र रामजस कॉलेज से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्वांचल छात्रावास पहुंचने के लिए यू-स्पेशल बस में सवार होंगे।

डीटीसी की नई पहल

डीटीसी के प्रबंध निदेशक प्रिंस धवन ने कहा, “बस के चलते समय आप गा सकते हैं, कविता पाठ कर सकते हैं, मिमिक्री और स्टैंड-अप कॉमेडी कर सकते हैं, कहानियां सुना सकते हैं। डीयू के पूर्व छात्र प्रतीक अग्रवाल डीटीसी की ‘टैलेंट गेलोर, इट्स फ्राइडे (TGIF)’ पहल में भाग लेंगे और बस में भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करेंगे। यह यात्रा दोपहर 3.20 बजे शुरू होगी।

प्रिंस धवन ने कहा, “मुख्य उद्देश्य छात्रों को यू-स्पेशल बसों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये सभी बसें इलेक्ट्रिक हैं और अगर ज़्यादा से ज़्यादा छात्र इन बसों का इस्तेमाल करें, तो इससे न सिर्फ़ प्रदूषण पर लगाम लगेगी, बल्कि इन बसों को बढ़ावा भी मिलेगा।” उन्होंने बताया कि डीटीसी को TGIF में भाग लेने के लिए कलाकारों से 1,000 से ज़्यादा एंट्री मिली है।

एडीआर के सह-संस्थापक जगदीप छोकर का निधन, पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने इस तरह किया याद

कलाकार का चयन करेगी टीम

अधिकारियों ने बताया कि हर शुक्रवार को डीटीसी की संचालन टीम एक कलाकार का चयन करेगी और उसे एक रूट आवंटित करेगी जहां वे प्रस्तुति दे सकें। एक अधिकारी ने कहा, “हम कल से रामजस कॉलेज से जेएनयू के पूर्वांचल हॉस्टल तक दोपहर 3.20 बजे इसकी शुरुआत कर रहे हैं।” प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “उभरते कलाकारों के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा क्योंकि वे दर्शकों के सामने प्रस्तुति देंगे।”

पिछले महीने डीयू में 10 साल से भी ज़्यादा समय बाद ‘यूनिवर्सिटी स्पेशल’ (यू-स्पेशल) बस सेवा की वापसी हुई। इस सेवा के लिए 50 से ज़्यादा डीटीसी ई-बसें लगाई गई हैं, जो नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और अन्य प्रमुख कॉलेजों को 28 रूटों पर जोड़ती हैं।