दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जाना है। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कई रूटों को डायवर्ट किया गया है ताकि आम जनता को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 5:30 बजे से रात 12 बजे तक कुछ रूटों पर भीड़ रहेगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग पर किसी भी हैवी वाहन को पास नहीं दिया जाएगा। वहीं गुरु नानक चौक से असफ अली रोड भी प्रभावित रहेगा और हेवी गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी। इसके कारण जवाहरलाल नेहरू मार्ग से राजघाट तक और दिल्ली गेट से कमला मार्केट तक रास्ते प्रभावित रहेगा। वहीं असफ अली रोड से तुर्कमान गेट का रास्ता भी ट्रैफिक के कारण प्रभावित रहेगा।
इन रूटों पर नहीं होगी पार्किंग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट के रिंग रोड से आईपी फ्लाईओवर पार्किंग बंद रहेगी। अगर यहां पर किसी ने भी गाड़ी को पार्क किया तो उसे ट्रैफिक पुलिस उठा ले जाएगी।
CM रेखा गुप्ता के एक्शन से रेस्टोरेंट मालिकों में हड़कंप, एक गलती और छिन जाएगा लाइसेंस
यहां कर सकते हैं पार्किंग
नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग की जगह को लेकर भी घोषणा की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लोग अपनी गाड़ियां माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, राजघाट सर्विस रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रॉम रोड पर पार्क कर सकते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार स्टेडियम के पास केवल वैलिड पार्किंग लेबल वाले वाहनों को ही पार्किंग अलाउड होगा। जिनके पास वैलिड लेवल नहीं होंगे, उन्हें पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
जारी रहेगी शटल बस सेवा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शटल बस की सुविधा भी जारी रहेगी। मैच की शुरुआत से 2 घंटे पहले और मैच खत्म होने के 1 घंटे बाद तक शटल बस की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर आप ऑनलाइन टैक्सी बुक करते हैं तो आप आईपी फ्लाईओवर और राजघाट के पास बने रिंग रोड पर पिकअप और ड्रॉप ले सकते हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ज्यादा जरूरत ना हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें और अपने वाहनों को पार्किंग में ही पार्क करें। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें।