Namo Bharat Train Route, Fare: दिल्ली-एनसीआर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे। इस समय साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा। आम लोगों के लिए फिलहाल अभी चालू है। इसमें 9 स्टेशन हैं। इसके साथ ही नमो भारत ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर को मेरठ साउथ से जोड़ेगी। आइए अब जानते हैं कि आम लोगों को इसमें सफर करने के लिए कितने पैसे देने होंगे और यह ट्रेन कहां-कहां से होकर गुजरेगी।

कितना होगा किराया

पीएम मोदी के इस कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद करीब शाम पांच बजे आम जनता के लिए यह मौजूद होगी। दिल्ली से मेरठ जाने वाले पहले परिचालन स्टेशन न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। सबसे खास बात यह है कि मेरठ शहर अब देश की राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ गया है। इतना ही नहीं, सिर्फ 40 मिनट में लोग आनंद विहार से मेरठ तक की यात्रा कर सकेंगे।

कितने होंगे स्टेशन

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक कुल 11 स्टेशन हैं। ये हैं न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ। 13 किलोमीटर के खंड में से 6 किलोमीटर अंडरग्राउंड है और इसमें कॉरिडोर का एक अहम स्टेशन आनंद विहार भी शामिल है।

नमो भारत की आज होगी दिल्ली में एंट्री

हर एक ट्रेन में महिलाओं के लिए कोच रिजर्व

सबसे खास बात यह है कि हर एक ट्रेन में कोच महिलाओं के लिए भी रिजर्व है। वहीं बाकी कोचों में भी महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए सीटें रिजर्व्ड हैं। नमो भारत ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए भी खास जगह दी गई हैं। हर एक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट सभी यात्रियों की मदद करने के लिए भी मौजूद रहेगा। इसके अलावा कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजों पर एक पैनिक बटन भी दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी इमरजेंसी में हेल्प ली जा सके। आनंद विहार से सिर्फ 40 मिनट में पहुंचेंगे मेरठ पढ़ें पूरी खबर…