Bhagwant Mann Meeting With Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में न्यायिक हिरासत में हैं। आज तिहाड़ जेल में उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई थी। इस मुलाकात के बार में भगवंत मान ने सामने आकर बयान भी दिया है।

भगवंत मान ने मुलाकात के बाद जेल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे उनकी बेरी के बारे में बातचीत की। इतना ही नहीं, उन्होंने पंजाब में फसल और मंडियों के बारे में पूछा। मान ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे यह भी पूछा कि आचारसंहिता लगने के कारण लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है और सारा काम सहूलियत से हो रहा है, या नहीं?

भगवंत मान ने कहा कि मैंने उन्हें यह भी बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 158 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है, जो कि पहली बार हुआ है। इस पर उन्होंने बच्चों को उनके परिवार को और सरकारी शिक्षकों को बधाई देने के लिए कहा और कहा कि इसी शिक्षा क्रांति का वह सपना देखते थे।

‘इंडिया गठबंधन रैली के लिए बुलाए तो जरूर जाओ’

भगवंत मान बताया कि अरविंद केजरीवाल ने आज जेल की मुलाकात में यह भी कहा कि इस चुनाव के दौरान यदि इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता है, तो जरूर जाना है क्योंकि यह चुनाव हार या जीत का नहीं संविधान को बचाने का है। इसके

बता दें कि शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए दिल्ली अरविंद केजरीवाल से पहले भी भगवंत मान जेल में मुलाकात कर चुके हैं। वह मुलाकात 15 अप्रैल को हुई थी। उस दौरान भगवंत मान ने दावा किया था कि केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों के तरह सलूक किया जा रहा है।

सोमवार को पत्नी सुनीता भी पहुंची थीं जेल

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मुलाकात की थी, जिनके मिलने की परमिशन को लेकर पहले काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा केजरीवाल की मंत्री आतिशी ने भी सोमवार को मुख्यमंत्री से जेल में मुलाकात की थी।

आतिशी ने केजरीवाल से मुलाकात को लेकर कहा था कि सीएम ने मोहल्ला क्लीनिक में इलाज और स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर उनसे जानकारी मांगी थी।