कोरोना के मामले दिल्ली को फिर से हलकान करने लगे हैं। जिस तरह से संक्रमण नित नए रिकार्ड बना रहा है उसने दिल्ली को हिलाकर रख दिया है। फिलहाल केजरीवाल सरकार ने रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। ANI के मुताबिक मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार 27 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करेगी।
महाराष्ट्र में कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है। अभी तक हालात सामान्य दिख रहे थे लेकिन मुंबई में आज कोरोना केसों में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला। यहां 922 नए केस रिपोर्ट किए गए। महानगर में अब कोरोना केसों की तादाद 4195 हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 2.64 पहुंच गया है।
उधर, महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 31 नए मामले सामने आए। यहां इसके कुल मामलों की संख्या 141 हो गई है। सूबे के अहमदनगर के जवाहर नवोदय स्कूल को सील कर दिया गया है। यहां 19 छात्रों में कोरोना संक्रमण मिला था जिसके बाद 450 का टेस्ट कराया गया। इसके बाद 33 और बच्चों में वायरस के लक्षण मिले। सरकार ने स्कूल को सील करने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
हिमाचल में मिला ओमीक्रोन का पहला केस
उधर, पहाड़ी सूबे हिमाचल प्रदेश में रविवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, महिला में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे। लेकिन महिला कनाडा से भारत लौटी थी। क्वारंटीन कर उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए नई दिल्ली में एनसीडीसी भेजे गए थे। आज रिपोर्ट आई, जिसमें महिला के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
शादी में 200 पर रोक पर पीएम जुटा रहे लाखों की भीड़
कांग्रेस ने राजनीतिक रैलियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शादियों में सिर्फ 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है, जबकि प्रधानमंत्री की रैलियों में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कुप्रबंधन के कारण लगभग 40 लाख भारतीयों की मृत्यु हुई। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ओमीक्रोन पर सरकार पूरी तरह अनभिज्ञ व उदासीन रही।