Bomb Threat In Delhi: दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए अज्ञात लोगों ने यह धमकी दी है, धमकी के तुरंत बाद बॉम्ब स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और इस समय जांच की जा रही है।
स्कूल-कॉलेज करवाया गया खाली
सावधानी बरतते हुए सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को अभी के लिए खाली करवा दिया गया है, सभी छात्र और टीचर पूरी तरह सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध दोनों ही जगह नहीं मिला है, लेकिन अभी भी तफ्तीश जारी है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब राजधानी दिल्ली में स्कूल या फिर कॉलेज को इस तरह से बम से उड़ने की धमकी मिली हो।
नेवी-सीआरपीएफ स्कूल को भी धमकी
सोमवार को भी दिल्ली में नेवी और सीआरपीएफ के स्कूल को बम से उड़ने की धमकी आई थी, लेकिन जांच के बाद वो धमकी फर्जी निकली। पिछले काफी समय से लगातार इसी पैटर्न के तहत राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में वो सभी धमकियां फर्जी निकल जाती हैं। वैसे एक तरफ स्कूलों को ऐसी धमकी मिल रही हैं तो कुछ समय पहले तक विमानों के साथ भी ऐसा ही हो रहा था। वहां तो जांच एजेंसियों को कुछ कॉमन पैटर्न भी दिखाई दे गया था।
सरकार की बढ़ी टेंशन
सरकार ने भी इन मामलों को गंभीरता से लिया है, इस तरह से पैनिक क्रिएट करने की कोशिश को चिंताजनक माना है। स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने भी सुरक्षा और ज्यादा पुख्ता कर रखी है, पुलिस भी अलर्ट मोड में दिखाई दे जाती है।