दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो स्नैचरों ने एक आदमी को निशाना बनाया तो उन्हें नहीं पता था कि वे किस मुसीबत में फंस गए हैं। चाणक्यपुरी इलाके में शाम को स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विनोद बडोला इवनिंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हालात तब बदल गए जब घायल विनोद बडोला एक स्नैचर को पकड़ने में कामयाब रहे।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला शाम को नेहरू पार्क में टहलने निकले थे तभी दो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। उनमें से एक ने बडोला की नाक पर मुक्का मारा, जिससे वह गिर गए और खून बहने लगा। तभी दूसरे आरोपी ने पुलिसकर्मी के गले से चेन खींचने की कोशिश की। इसके बाद इंस्पेक्टर हिम्मत जुटाकर उठे और पिस्टल हाथ में लिए बदमाश को दबोच लिया। हाथापाई के दौरान एक बदमाश पकड़ा गया।

दोनों हमलावर गिरफ्तार

विनोद की कॉल पर पहुंची पुलिस ने गौरव नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद दूसरे आरोपी पवन का पीछा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. हैरानी वाली बात यह है कि जिस दौरान बदमाश और इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई चल रही थी, वहां पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव या उनकी मदद नहीं की।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

पकड़े गए बदमाश का नाम गौरव बताया जा रहा है और इसके पास से एक पिस्टल मिली है। वहीं दूसरा बदमाश वहां से मौका देख भाग गया। पुलिस विनोद बडोला पर हुए अटैक की जांच कर रही है और दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विनोद ने स्थानीय पुलिस की मदद से दूसरे आरोपी पवन का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विनोद बडोला को उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और उन्होंने विभिन्न आतंकी मॉड्यूल का भी खात्मा किया है।