Delhi Sheesh Mahal Controversy: दिल्ली विधानसभा में विधायकों की शपथ के बाद अब PWD मंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने ऐलान किया है कि वे आज ही थोड़ी देर में शीश महल में मीडिया कर्मियों को ले जाएंगे। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को दिल्ली के सीएम आवास को रिहायशी बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा था और सीएम आवास को शीश महल का नाम दिया था।

दरअसल, दिल्ली विधानसभा में सत्र के लिए पहुंचे परवेश वर्मा ने आज शपथ ली और इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। परवेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि वे आज ही सभी मीडिया कर्मियों को अपने साथ शीशमहल भी ले जाएंगे और उन्हें वहां कैमरे शीशमहल की सारी लग्जरी चीजें रिकॉर्ड कर सकेंगे।

‘हम सबकुछ दिखाएंगे’

बता दें कि परवेश साहिब सिंह वर्मा राज्य में PWD विभाग संभाल रहे हैं, और पू्र्व सीएम का आवास, जिसे बीजेपी शीश महल कहती है, वह भी इसी विभाग के अंतर्गत आता है। ऐसे में परवेश वर्मा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हम आपको दिखाएंगे कि शीश महल में कहां क्या है और कितनी लग्जरी चीजें वहां लगाई गई हैं।

संस्कृत से लेकर उर्दू और पंजाब तक, दिल्ली विधानसभा में नए विधायकों ने ली अपनी मातृभाषा में शपथ

‘शीश महल’ का क्या है विवाद

बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को आधिकारिक आवास मिला था। उसको लेकर आरोप है कि पुनर्निर्माण के तहत अरविंद केजीरवाल ने सत्ता का दुरुपयोग किया। आरोप है कि केजरीवाल ने सरकारी पैसे का इस्तेमाल करते हुए उस सीएम आवास में बेहद ही लग्जरी चीजें लगाईं, जिसमें लाखों रुपये के परदे से लेकर बड़ा बड़ा टीवी, ऑटोमैटिक गेट लगाने तक किए गए।

इसको लेकर ही अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हमला बोला था और उनकी कथनी और करनी में अंतर बताया था। सीएम रेखा गुप्ता ने सरकार बनने के बाद कहा था कि सरकार उस कथित शीश महल को म्यूजियम में बदलेगी और जनता को दिखाएगी। वहीं अब आज परवेश वर्मा मीडिया के लिए शीश महल के गेट खोलने वाले हैं। दिल्ली से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।