नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ जारी हिंसा जामिया से होते हुए अब दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी फैल रही है। आज सीलमपुर और मौजपुर इलाकों में इस कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और इस दौरान हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहम्मद इरशाद खान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि इलाके के पूर्व विधायक ने रैली का आयोजन किया था, जिससे माहौल खराब हुआ। सभी बाजार और दुकानें बंद कर दी गई और गुंडों को बुलाया गया। यह किसी के लिए भी सही नहीं है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह अपने-अपने घरों को लौट जाएं।

वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने आप विधायक को ही निशाने पर ले लिया और आम आदमी पार्टी पर ही लोगों को भड़काने का आरोप लगा डाला। एक यूजर ने आप विधायक के बयान पर तंज कसते हुए लिखा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

बता दें कि रविवार को जामिया इलाके में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता कानून के विरोध में हिंसा भड़क गई। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने बसों पर और अन्य वाहनों पर पथराव किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके साथ ही पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके के कई मेट्रो स्टेशन जैसे वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर आदि को बंद कर दिया था।

कई सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अब घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोषियों के बारे में पता लगाया जा सके।