दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मेल के ज़रिए मिली है। डीपीएस आरके पुरम और अन्य स्कूलों को मिली धमकी के बाद पुलिस मौके पर मौजूद हैं। पिछले हफ्ते भी 40 के करीब स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए धमकी मिली थी। जांच के बाद यह धमकी महज एक अफवाह पाई गई थी। इन स्कूलों में डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल मैनेजमेंट और मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार जैसे कई मशहूर स्कूल मौजूद थे। दिल्ली के स्कूलों में बम होने की इस तरह की सूचना नई नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की अफवाह और धमकी सामने आती रही है।

पुलिस ने क्या जानकारी दी?

समाचार एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से बताया कि आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और वसंत कुंज के रयान इंटरनेशनल स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 6:09 बजे डीपीएस आरके पुरम में बम की धमकी की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन विभाग, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक टीमें स्कूल पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन तलाशी जारी है।

Delhi School Bomb Threat: ‘मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के…’, दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने एक ताजा बयान जारी कर कहा था दिल्ली में 40 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मेल में लिखा था – “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।”