दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। गुरुवार सुबह राजधानी के कम से कम छह स्कूलों को ऐसे ईमेल भेजे गए, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही स्कूलों को खाली कराया गया और पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन टीमें जांच में जुट गईं।

जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें प्रसाद नगर का आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर-5 का बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला का राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर-1 का मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर-10 का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इन ईमेल में लिखा गया था कि स्कूलों में बम लगाया गया है, जिसके बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

फायर ब्रिगेड ने चलाया तलाशी अभियान

दिल्ली अग्निशमन विभाग और पुलिस के मुताबिक, मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। हालांकि, एहतियात के तौर पर बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर कैंपस को खाली करा दिया गया।

गौर करने वाली बात है कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। बुधवार को भी 55 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजी गई थी। उससे पहले 18 अगस्त को 32 स्कूलों को ऐसे मेल मिले थे। लगातार हो रही इन घटनाओं ने दिल्ली पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा एंटी बॉम्ब स्क्वाड

यह पहली बार नहीं है जब राजधानी के स्कूलों को इस तरह से निशाना बनाया गया हो। पिछले साल मई में भी कई स्कूलों को बम धमाकों की धमकी मिली थी, और इसी साल मई 2024 में डीपीएस द्वारका समेत कई बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

लगातार मिल रही इन धमकियों से अभिभावकों में भी डर का माहौल है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हर बार पूरे स्कूल कैंपस की जांच की जा रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस साइबर टीम इस बात की जांच कर रही है कि आखिर बार-बार ऐसे ईमेल किसकी तरफ से भेजे जा रहे हैं।