दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ महीनों से लगातार बम से उड़ाने के ईमेल और मैसेज आ रहे हैं। पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है, न ही किसी संदिग्ध को पकड़ा गया है। ऐसे में अब पुलिस इन धमकियों से निपटने के लिए दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी।

दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों से स्कूल प्राधिकारियों में दहशत फैल रही है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस तरह के संकट से निपटने के लिए शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस शिक्षा विभाग के सहयोग से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन करेगा।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘हम स्कूलों में बम की धमकी के दौरान बिना घबराए शांत रहने, प्रतिक्रिया करने और पुलिस के साथ समन्वय करने का तरीका सिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेशन से साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता भी फैलेगी।

दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली-नोएडा के प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

बीते शुक्रवार को दिल्ली-नोएडा के प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली के द्वारका इलाके के एक स्कूल को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस को फोन किया गया। साथ ही पेरेंट्स को बच्चों को स्कूल नहीं भेजने और ऑनलाइन क्लास के मैसेज भेजे गए। इसके अलावा नोएडा के लोटस वैली स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद वहां पुलिस बुलाई गई। सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में तलाशी अभियान चलाया जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी

गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकियां मिली हैं। इन धमकियों के कारण कक्षाएं बाधित हुईं और कई जांच एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पिछले 11 दिन में 6 बार राजधानी के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। 20 दिसंबर को दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, इससे पहले भी 13-14 दिसंबर को 40 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ ऐसा ही मैसेज भेजा गया था। 9 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। देशभर के मौसम का हाल जानने के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

(भाषा के इनपुट के साथ)