दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके को अंजाम देने वाले उमर नबी का एक कथित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर नबी “शहादत ऑपरेशन” और “आत्मघाती हमले” जैसे शब्दों का जिक्र करता हुआ सुना जा सकता है।

1 मिनट 20 सेकंड के इस कथित वीडियो में उमर एक कमरे में कुर्सी पर बैठा दिख रहा है। वीडियो में वह कहता है कि “शहादत ऑपरेशन” के खिलाफ कई तरह की दलीलें दी गई हैं।

कथित वीडियो में उमर कहता है, “सबसे ज्यादा गलत समझा जाने वाला विचार सुसाइड बॉम्बिंग का है… यह असल में शहादत का मिशन होता है। जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि वह किसी खास जगह और समय पर जरूर मरेगा, तो वह उस सामान्य धारणा के खिलाफ जाता है कि उसकी मौत किसी तय स्थिति में ही होगी।”

पुलिस कर रही सत्यता की जांच

उमर का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इसकी सत्यता की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संदेह है कि उमर ने यह वीडियो खुद बनाया और बाद में अपने साथियों के बीच फैलाया। लाल किले के पास हुए धमाके की जांच NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही हैं।\

नूंह में उमर को पनाह देने वाले दो लोग हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने उमर नबी को नूंह में शरण देने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हिदायत कॉलोनी स्थित जिस घर में उमर ठहरा था, उसके आसपास अब सन्नाटा है। घर पर बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस तैनात है।

जांच में पता चला कि उमर ने घटना से करीब 10 दिन पहले अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी से कमरा ढूंढने में मदद मांगी थी। कर्मचारी उसे अपने साले के घर ले गया, जहां उमर ठहरा। पुलिस के अनुसार, साला उमर की पहचान से अनजान था। पुलिस और NIA ने नूंह-मेवात में पांच दिनों की जांच के दौरान उमर और गिरफ्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनाई के करीब 200 कांटैक्ट्स की पड़ताल की है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी? दिल्ली पुलिस ने भेजा समन, पहले भी 4 साल काट चुके हैं जेल