Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए i20 कार धमाके ने राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। शुरुआती तौर पर मामले की जांच दिल्ली पुलिस से लेकर अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने की लेकिन अब गृह मंत्रालय ने धमाके की जांच एनआईए को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, कार चला रहे संदिग्ध शख्स का नाम उमर नबी है, जिसका सीधा कनेक्शन जम्मू कश्मीर से बताया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि उमर नबी की मां का डीएनए पुलवामा से एकत्र किया जा रहा है और राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक अस्पताल में पड़े अज्ञात शवों से उसका मिलान किया जाएगा। पुलवामा स्थित नबी के गांव में उसके परिवार और स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसकी मां को ले जाया गया है, ताकि उनका डीएनए नमूना कलेक्ट किया जाए।
उमर नबी और मुज्जम्मिल का कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसियां
यह घटना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जम्मू कश्मीर पुलिस को संदेह है कि नबी ही बम विस्फोट करने वाला और सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी चला रहा व्यक्ति है। उमर नबी कोइल गांव का रहने वाला है, जो कि डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई का होमटाउन भी है।
मुजम्मिल को फरीदाबाद से एक कथित आतंकी मॉड्यूल के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फरीदाबाद के धौज गांव में गनई के किराए के घर से 358 किलो विस्फोटक जब्त किया था। जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट के बाद ये हैं छह बड़े सवाल
मां के डीएनए टेस्ट से होगी पुष्टि
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति अल फलाह विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत थे। बता दें कि विस्फोट के मामलों में जब शव क्षत-विक्षत या पहचान में न आने वाले हों, तो संदिग्धों या पीड़ितों की पहचान के लिए जांचकर्ता डीएनए प्रोफाइलिंग का सहारा लेते हैं।
इस मामले में लोक नायक अस्पताल में अज्ञात शवों के साथ नबी की मां के डीएनए का मिलान करके यह पुष्टि की जा सकती है कि संदिग्ध विस्फोट में मारा गया था या अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर पहुंची NSG की टीम, क्या आतंकी कनेक्शन आया सामने?
हिरासत में लिए गए कई लोग
जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि विस्फोट संभवत: फरीदाबाद में पकड़े गए उसी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय मॉड्यूल द्वारा किया गया था। सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार रात से पुलवामा के अलग-अलग गांवों से कम से कम पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
इनमें पुलवामा के संबूरा गांव निवासी आमिर राशिद भी शामिल है, जो कथित तौर पर कार का वर्तमान मालिक है। सूत्रों ने बताया कि उसके भाई को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, साथ ही इलाके के तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें: अमोनियम नाइट्रेट कितनी तबाही मचा सकता है? फरीदाबाद में मिला था 2900 किलो केमिकल
