दिल्ली में शुक्रवार सुबह कुछ देर के लिए ही बारिश हुई और इस कारण कई इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे भी जल जमाव हो गया है, जिसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग और जीजीआर रोड पर ट्रैफिक रुका है, क्योंकि धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे पानी भरा है। ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते का उपयोग करने से बचने की सलाह दी है।
जानें कहां-कहां ट्रैफिक प्रभावित
मोती बाग चौक के पास जलजमाव के कारण मोती बाग चौक से सेक्टर-8 आरके पुरम की ओर आरटीआर पर यातायात प्रभावित है। सत्य निकेतन बस स्टैंड के पास भारी जलजमाव के कारण सफदरजंग से धौला कुआं की ओर और इसके अलावा दोनों कैरिजवे पर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। लाल कुआं रेड लाइट के पास डीजेबी के चल रहे काम के कारण लाल कुआं से ओखला औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्ते में मां आनंदमई मार्ग पर भी यातायात प्रभावित रहेगा।
वहीं छत्ता रेल से पीली कोठी की ओर जाने वाले रास्ते में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने सिविक एजेंसी के चल रहे काम के कारण यातायात प्रभावित है। छत्ता रेल रेड लाइट से डायवर्जन बनाया गया है। वहीं नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्ते पर गड्ढों और जल जमाव के कारण रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है।
65 हजार प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद… त्रिपुरा में बाढ़ से हालात हुए बेकाबू; सेना ने बचाई 330 की जान
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। आने वाले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में झमाझम बारिश हो सकती है।
वहीं बिहार को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था। ज्यादातर जिले इसमें पूर्वांचल के हैं।