दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने कहर बरपाया। इस दौरान द्वारका इलाके के खरखरी नहर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। महिला का नाम ज्योति (26) बताया गया है। हादसे में उसका पति अजय भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

हादसे में पति को आई मामूली चोटें

यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। पेड़ अचानक टूटकर ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जहां यह परिवार ठहरा हुआ था। पेड़ इतनी जबरदस्त तरीके से गिरा कि कमरे की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। मलबा हटाकर सभी शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि अजय को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर है।

आज के मौसम की जानकारी LIVE

इसी के साथ दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी बारिश और तेज हवाओं ने परेशानी खड़ी कर दी। कई इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हुई।

दिल्ली एयरपोर्ट ने भी खराब मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयरलाइनों से संपर्क करें।