Delhi Murder Case: आज सुबह दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक फॉर्च्यूनर कार पर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इसके चलते कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों मृतक पर बेहद करीब से वार किया है, जिसके चलते पुलिस इसे साजिशन हत्या के तौर पर देख रही है।
दरअसल, ये घटना सुबह सवा सात बजे की बताई जा रही है, उस वक्त राजकुमार दलाल नाम के प्रॉपर्टी डीलर अपने घर से जिम जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 8-10 राउंड फायरिंग के बाद वे फरार हो गए।
गोलीबारी से मची इलाके में दहशत
राजकुमार दलाल को हमलावरों ने कई गोलियां सामने से मारी गईं। गोलीबारी के दौरान इलाके में दहशत मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और एफएसएल (FSL) टीम ने कार और आस-पास के इलाके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि हमलावर स्कूटी या बाइक सवार हो सकते हैं, जो पहले से राजकुमार का पीछा कर रहे थे।
‘लोग अपनी जान गंवा रहे हैं’, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, मांगा स्पष्टीकरण
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
हत्या की वजहों को लेकर पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे रंजिश, लेन-देन या आपसी दुश्मनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस मामले की जांच पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच में यह प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर लग रहा है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों और जान-पहचान वालों से पूछताछ भी की जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
