Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खराब होते AQI के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अगले चार महीनों के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर्स (सीडीवी) की तैनाती का निर्देश दिया है। एलजी ने इसको लेकर सीएम आतिशी को पत्र लिखा है और कहा कि इन वॉलंटियर्स का कार्यकाल 4 महीने का होगा, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकार से उनके नियमितीकरण के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव भी लाने को कहा है।
पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर एलजी सक्सेना ने सीडीवी को बर्खास्त कर दिया था। तब से सीडीवी बस मार्शल के रूप में अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं। उनकी बहाली के मुद्दे ने दिल्ली में राजनीतिक बवाल मचा दिया था।
यहां पढ़ें सभी बड़ी खबरें LIVE
एलजी के फैसले से CDV कर्मचारियों को मिलेगी राहत
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष के रूप में एलजी सक्सेना का फैसला पीड़ित पूर्ववर्ती सीडीवी के लिए बड़ी राहत के रूप में आया है।
एलजी वीके सक्सेा ने मुख्यमंत्री आतिशी को सलाह दी है कि वे उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भविष्य की उनकी भागीदारी के लिए अंतरिम योजना लेकर आएं, ताकि वे फिर से गुमराह न हों और चार महीने की अंतरिम अवधि में आजीविका के नुकसान का सामना न करें।
दिल्ली का हाल-बेहाल, औद्योगिक इलाकों का कचरा ठिकाने लगाने के लिए नहीं है जमीन
मीडिया में घोषणा बनकर न रह जाए CDV की नियुक्ति
सीएम आतिशी को उपराज्यपाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा सीडीवी की नियमित नियुक्ति के लिए तैयार की जाने वाली योजना में उनकी तैनाती, बजटीय प्रावधान, वित्तीय अनुमोदन और पदों के सृजन का ब्यौरा शामिल होना चाहिए तथा एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण मानदंडों को ध्यान में रखना चाहिए, न कि इसे केवल मीडिया के लिए एक और घोषणा बना देना चाहिए।
गौरतलब है कि यह निर्देश उपराज्यपाल कार्यालय में प्रदूषण पर हुई बैठक के बाद आया है। उपराज्यपाल ने DDMA की बैठक बुलाई थी जिसमें दिल्ली की सीएम आतिशी और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मौजूद थे।