दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, पिछले कुछ दिनों में हवा के धीमे पड़ने की वजह से हवा ज्यादा जहरीली हो गई है। स्थिति को देखते हुए प्रदूषण का GRAP 2 स्टेज लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभी के लिए ये सख्त नियम लागू कर दिए हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद जमीन पर कुछ प्रतिबंध तो लग ही जाएंगे।

दिल्ली में जहरीली होती हवा

राजधानी में इस समय AQI 248 दर्ज किया गया है, इसे खराब श्रेणी वाला माना जाता है। दिल्ली के कुछ इलाकों में तो हवा बहुत खराब वाली श्रेणी में जा चुकी है। इस समय शादीपुर में 317, न्यू मोती नगर में 316, बवाना में 305, आनंद विहार में 273, बुराड़ी क्रॉसिंग में 294, दिलशाद गार्डन में 236 प्रदूषण का स्तर चल रहा है। इसके साथ-साथ पंजाबी बाग में 276 का प्रदूषण चल रहा है।

जिसमें शादीपुर में सूचकांक 317, न्यू मोती बाग में 316 और बवाना में 305 दर्ज किया गया। वहीं, आनंद विहार में 273, बुराड़ी क्रॉसिंग में 294, दिलशाद गार्डन में 236, आईटीओ में 259, जहांगीरपुरी में 294, द्वारका सेक्टर-8 में 224, मुंडका में 282, एनएसआईटी द्वारका में 233, नेहरु नगर में 281, पंजाबी बाग में 276 समेत 24 इलाकों में हवा खराब रही। इसके साथ ही मथुरा रोड में 127, लोधी रोड में 175, डीटीयू में 159 व श्री अरविंदो मार्ग में 196 एक्यूआई मध्यम श्रेणी रहा।

GRAP 2 में क्या होता है?

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि ग्रैप स्टेज 2 के तहत दिल्ली-एनसीआर में पार्किंग महंगी हो जाएगी। ऐसा करने के पीछे का कारण ये है कि लोग कम से कम अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करें। बड़ी बात ये है कि कुछ समय के लिए मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के फेर भी बढ़ जाएंगे। समय-समय पर सड़कों पर पानी का छिड़काव भी देखने को मिलेगा।