दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बिगड़ती जा रही है। जानकार राजधानी को इस समय एक गैंस चेंबर के रूप में देख रहे हैं जहां पर सांस लेना तो दूर जीना मुश्किल साबित हो रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का AQI 460 रहा है जो कल तक 392 था। यानी कि स्थिति लगातार खराब होती जा रही है और कई पुराने रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुए हैं।
हालत की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को एलजी वीके सक्सेना ने एक आपात बैठक बुलाई थी। उस बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद रहे और कई सीनियर अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उस मीटिंग में एलजी ने बढ़ते प्रदूषण पर तो गहरी चिंता व्यक्त ही की, इसके साथ-साथ सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग साथ मिलकर काम करें और हर कीमत पर प्रदूषण को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जाए।
एलजी ने इस बात पर भी जोर दिया कि एंटी स्मॉग गन से जो भी सड़क पर छिड़काव किया जा रहा है, उसे अब डबल कर दिया जाए। मंत्री गोपाल राय ने भी तमाम बड़े अधिकारियों से अपील की कि वे सरकार का बॉयकाट ना करें और इस समय साथ मिलकर स्थिति को ठीक करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि जमीन पर कोई भी पॉलिसी तभी लागू हो पाएगी जब अधिकारी सक्रिय रहेंगे।
अभी के लिए राजधानी में ग्रैप 3 के जितने भी प्रतिबंध हैं, उन्हें सख्ती से जमीन पर लागू कर दिया गया है। दिल्ली में ग्रैप-3 सिस्टम लागू होने के बाद बीएस-3 पेट्रोल वाहन और बीएस-4 के डीजल वाहनों पर पाबंदी लागू होगी। इस फैसले के बाद दिल्ली-एनसीआर के 5 लाख से अधिक वाहनों के पहिए थम जाएंगे। गुरुग्राम में ग्रैप 3 लागू होने के बाद शहर में कचरा जलाने पर रोक लगा दी है, डीसी ने धारा 144 लागू कर दिया है। बता दें कि जब AQI 401-450 पर आता है तब ग्रैप-3 का तीसरा चरण लागू किया जाता है।
दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने के बाद किसी भी तरह के निर्माण पर रोक रहेगी। अगर कहीं ध्वस्तीकरण भी होना है तो ग्रैप-3 लगने के बाद नहीं किया जा सकेगा। निजी निर्माण पर भी रोक लग गई है। दीवारों पर रंगाई पुताई भी नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा हॉट मिक्स प्लांट, ईंट के भट्ठे और स्टोन क्रशर चलाने पर रोक लगी रहेगी। ग्रैप-3 में इस दौरान भारत स्टेज-3 और 4 वाले पेट्रोल वाहन और हल्के मोटर पहिया वाहनों पर भी पबंदी रहेगी। 300 किलोमीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पावर प्लांटों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।