दिल्ली पुलिस बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर पहुंची। पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल किले के पास हुए विस्फोट के मामले में जुड़ी लाल रंग की फोर्ड Ecosport कार इस पते पर रजिस्टर है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिकॉर्ड से जब यह पता चला कि कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर है तो टीम वाहन की ओनरशिप के वेरिफिकेशन के लिए तुरंत मौके पर पहुंची। सूत्रों ने बताया कि जांच कर रही टीम को संदेह है कि हो सकता है कि कार खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया हो।
Express Exclusive: उमर नबी की लाल Ecosport कार हरियाणा के फार्महाउस से बरामद
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘कार के रजिस्ट्रेशन पेपर में दिए गए पते के आधार पर पुलिस न्यू सीलमपुर पहुंची, जहां उसने लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया।” इस दौरान इसी पते पर एक मदरसा चल रहा था।
इमाम का फोन साथ ले गई पुलिस
मदरसा चलाने वाले इमाम मोहम्मद तसव्वुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने इस इलाके में कभी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी। तसव्वुर ने कहा, ‘‘पुलिस जांच के लिए मेरा फोन अपने साथ ले गई। हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।’’
इस पते के पास ही रहने वाले एक अन्य व्यक्ति दिलशाद सैफी ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला बताया। सैफी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह बहुत दर्दनाक है। ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’
हरियाणा के फार्महाउस से मिली कार
इस बीच, पुलिस को यह कार हरियाणा के खंडावली गांव में एक फार्महाउस से मिली है। यह कार लाल किले के पास हुए बम धमाके के संदिग्ध उमर नबी की है। दिल्ली पुलिस ने इस कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया था। इस कार का नंबर DL10-CK-0458 है।
