Delhi News: राजधानी दिल्ली में होली और जुमा को लेकर पुलिस पहले से सतर्क हो गई है। वहीं इस दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने और सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंतजाम किए हैं। सुरभा की तैयारियों को लेकर सामने आया है कि पुलिस ने 13 और 14 मार्च को करीब नौ हजार स्थानीय पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी।

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी को भी आगामी होली और जुमे की नमाज के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर लगी गई है।

आज की बड़ी खबरें

100 से ज्यादा इलाकों की हुई पहचान

उन्होंने कहा कि पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली है। अधिकारी हमने 100 से अधिक स्थानों की पहचान की है। जहां हम अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने सूत्रों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व एक ही समय पर होने वाले समारोहों के दौरान अशांति पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं। इसके चलते संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

‘दिल्ली मेरे लिए असुरक्षित है, जमानत के बजाय जेल जाना बेहतर होगा’, कोर्ट में जज से बोला क्रिश्चियन मिशेल जेम्स

इन जगहों पर होगा खास फोकस

एक सूत्र ने कहा कि हमने भजनपुरा, दिलशाद गार्डन, जगतपुरी, खजूरी खास, जाफराबाद, जहांगीरपुरी, आजादपुर, सीलमपुर, ओखला, चांद बाग, खजूरी, मुस्तफाबाद, शिव विहार, जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, त्रिलोकपुरी और जामिया नगर को संवेदनशील इलाकों में शामिल किया है।

दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने यह भी बताया है कि अतिरिक्त निगरानी के लिए जवानों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया जाएगा। ये समय पर हस्तक्षेफ करकने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना हो ही न सके। दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।