Delhi News: दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बंद फ्लैट के अंदर बेड बॉक्स में एक महिला सड़ी गली लाश मिली है। पुलिस को फ्लैट के अंदर से आ रही बदबू की कंप्लेन मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट खोलकर जांच की, तो बेड बॉक्स से महिला की लाश मिली।
दरअसल, यह मामला दिल्ली के विवेक विहार के सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट का है, जहां से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी गई। बिना देर किए पुलिस वहां पहुंची और वहां का नजारा देख कर हैरान रह गई। यहां एक लकड़ी के बेड बॉक्स में एक बैग के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिला।
पुलिस ने फ्लैट मालिक को हिरासत में लिया
ऐसे में दिल्ली पुलिस ने फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को विवेक विहार थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें बताया गया था कि सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट से तेज बदबू आ रही थी।
तुर्की, इंडोनेशिया, हैती में भी आया था शक्तिशाली भूकंप…जानिए कितनी हुई थी तबाही
दरवाजे पर थे खून के निशान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो घर का दरवाजा बंद था और दरवाजे के पास खून के निशान थे। जब पुलिस को बदबू के चलते शक ज्यादा हुआ तो फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद बेड खोला गया तो लगभग 35 साल की महिला का शव बैग में ठुंसा मिला।
पुलिस ने शव पूरी तरह से सड़ चुका है। हत्यारे ने बदबू रोकने के लिए शव को कंबल में लपेटा था लेकिन बदबू के कारण यह राज खुल गया।