दिल्‍ली पुलिस ने बॉर्डर सिक्‍युरिटी फोर्स के हेड कॉन्‍स्‍टेबल और एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। एक जासूसी रैकेट में शामिल होने के आरोप में इन्‍हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इन दोनों को जम्‍मू रेलवे स्‍टेशन से गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप है कि इन्‍होंने राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली कुछ खुफिया जानकारी बेची। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कैफईतुल्‍लाह खान उर्फ मास्‍टर राजा (44) और अब्‍दुल रशीद के तौर पर हुई है। ज्‍वाइंट कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि मास्‍टर राजा जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है। वहीं, हेड कॉन्‍स्‍टेबल अब्‍दुल रशीद राजौरी जिले में ही बीएसएफ के इंटेलिजेंस विंग में तैनात था।

यादव ने बताया, ”मास्‍टर राजा पाकिस्‍तान इंटेलिजेंस ऑपरेट (PIO) का एक हैंडलर है जबकि रशीद उसका अहम सूत्र था। ये दोनों उस जासूसी रैकेट का हिस्‍सा थे, जिसे पाकिस्‍तान की आईएसआई मदद करती है।” दोनों को आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, खान जम्‍मू में एक ट्रेन पर सवार हुआ और भोपाल के लिए रवाना होने वाला था। उसे एक पुलिस टीम ने स्‍टेशन पर धर दबोचा। उसके पास से कथित तौर पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मामलों से जुड़े दस्‍तावेज मिले।