Delhi Police Recruitment 2024: दिल्ली में सरकारी नौकरी (Delhi Government Jobs) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आज काम की खबर है, क्योंकि दिल्ली सरकार 15000 पदों पर होमगार्ड्स की भर्ती होगी। यह घोषणा उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की है। राजनिवास की ओर से होम गार्ड्स की भर्ती को लेकर एक आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, उपराज्यपाल ने मंगलवार को 1669 होमगार्ड्स जवानों को नियुक्ति के पत्र बांटे थे, जिसकी भर्ती की प्रक्रिया जनवरी में शुरु हुई थी। अब उपराज्यपाल निवास द्वारा 15000 अतिरिक्त होमगार्ड्स की भर्ती का ऐलान अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी माना जा रहा है।
होमगार्ड्स की भर्ती में शामिल हैं कई सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स
जानकारी के मुताबिक जो नए होमगार्ड्स नियुक्त हुए हैं, उनमें कई पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भी शामिल हैं। ये पिछले साल नवंबर में हटाए जाने से पहले बस मार्शल के तौर पर काम कर रहे थे। नई भर्ती में 181 महिलाएं भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि एलजी ने निर्देश दिया था कि होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में सीडीवी को प्राथमिकता मिलेगी। इतना ही नहीं, सीडीवी को अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट दिए जाएं, जो कि होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया के दौरान उनके लिए काम आएंगे।
दिल्ली से मेरठ और बागपत के लिए बनेगा नया एक्सप्रेस-वे
होमगार्ड्स की भर्ती को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि होमगार्ड भर्ती के खिलाफ कुछ उम्मीदवार अदालत पहुंच गए थे। इसकी वजह से होमागर्ड के 7939 जवानों की नियुक्ति लटक गई थी। हालांकि एलजी ने उन 2346 उम्मीदवारों की नियुक्ति का आदेश दिया था, जिन्होंने शारीरिक माप, दक्षता और लिखित परीक्षा पास कर ली थी।
इतना ही नहीं 2346 उम्मीदवारों में से 1669 उम्मीदवारों ने मेडिकल टेस्ट पास किया था। इनको ही मंगलवार को उपराज्यपाल ने नियुक्ति पत्र सौंपा था। दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।