दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार (2 जनवरी) तड़के भीषण आग लग गई। आग की भयावहता के चलते इमारत ढह गई है और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। इस बीच बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, ‘पीरागढ़ी में आग के कारण, मेरी दिल मेरा सुजाव का लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।’
सुबह करीब साढ़े 4 बजे लगी आग: जानकारी के मुताबिक, पीरागढ़ी स्थित इस फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 4:23 बजे आग लगी। दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
Due to fire at peeragarhi, launch program of Meri Dilli Mera Sujhaav stands postponed @BJP4Delhi @smritiirani @JPNadda
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) ?? (@ManojTiwariMP) January 2, 2020
Hindi News Today, 2 January 2020 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धमाके से ढही इमारत: बताया जा रहा है कि आग की लपटें काफी तेजी से फैलीं, जिसके बाद धमाका भी हुआ। इससे इमारत ढह गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
Delhi: A fire broke out at a factory in Peeragarhi early morning today. During rescue operations a blast occurred, causing the collapse of the factory building in which several people, including fire brigade personnel are still trapped. Rescue operations underway. pic.twitter.com/q5uGdxkOUL
— ANI (@ANI) January 2, 2020
दिल्ली में लगातार हो रहे हादसे: गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार आगजनी के हादसे हो रहे हैं। दिल्ली के अनाज मंडी इलाके स्थित 4 मंजिला इमारत में 8 दिसंबर को भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, किराड़ी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोगों ने जान गंवा दी थी।
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख: पीरागढ़ी हादसे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दुख हुआ। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं।’’