दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 20 फरवरी को दिल्ली में भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। इस बीच पटपड़गंज विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक और बीजेपी नेता रविंद्र सिंह नेगी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय की सरकारी संपत्ति को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है।
मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप
सोशल मीडिया पर भी रविंद्र सिंह नेगी काफी वायरल रहते हैं और उन्होंने सोमवार शाम को एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह दिखा रहे थे कि पटपड़गंज में विधायक कार्यालय के अंदर रखी कुर्सियां, सोफा, टेबल, एसी सब कुछ गायब है। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी लूट के जिम्मेदार मनीष सिसोदिया हैं।
साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल, एसी सब गायब- रविंदर सिंह नेगी
निर्वाचित विधायक और बीजेपी नेता रविंदर सिंह नेगी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस कार्यालय में 12 साल तक काम किया था, जो कि PWD द्वारा बनाया गया था। यहां विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न फर्नीचर और अन्य चीजें उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन जब PWD ने इसे मुझे सौंपा, तो लगभग 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब थे।’
रविंदर सिंह नेगी ने आगे कहा, ‘यहां तक कि वह दरवाजे और एग्जॉस्ट पंखे भी अपने साथ ले गए। यह सब सरकार की संपत्ति थी। सभी चीजों को यहीं छोड़ना उनका कर्तव्य था। इसका उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए किया गया था, चुनाव के दौरान यहां बैठकें की गईं, लेकिन ये लोग संविधान का पालन नहीं करते हैं।”
पटपड़गंज से विधायक थे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से 2013, 2015 और 2020 में विधायक चुने गए थे। लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव उन्होंने जंगपुरा से लड़ा। हालांकि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए। वहीं पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा चुनाव लड़े लेकिन रविंद्र नेगी ने उन्हें 28,000 से अधिक वोटों से हरा दिया।