Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिले के छावला इलाके में एक वर्कशॉप में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तलाश कर रही है। इस वारदात को लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है।
डीसीपी द्वारका ने बताया कि दोपहर करीब 4.14 बजे छावला पुलिस स्टेशन में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दुर्गा पार्क, दीनपुर, नजफगढ़ में जोगिंदर सिंह द्वारा संचालित मोटर वर्कशॉप में तीन बाइक सवार बदमाश आए, जिनमें से एक सड़क पर ही बाइक पर बैठा रहा और बाकी दो ने वर्कशॉप में घुसकर खड़ी कार पर फायरिंग शुरू कर दी और वर्कशॉप में खड़ी कार पर पांच राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने कहा कि इस पूरी वारदात को लेकर जांच जारी है।
वहीं, पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग में एक दुकान पर फायरिंग हुई। राज मंदिर नाम के आउट लेट पर बदमाशों ने गोलियां चलाई। करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई। ये दोपहर 2:35 बजे वारदात है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज़बरदस्ती वसूली मांगने को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया।
गैंगस्टर कपिल सांगवान का नाम आया सामने
गैंगस्टर कपिल सांगवान का नाम आया सामने
मीरा बाग की घटना पर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हाल ही में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू ने इस शॉप के मालिक को धमकी दी थी। कपिल सांगवान उर्फ नन्दू गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है। जिस शॉप पर फायरिंग हुई है, उसके पैन इंडिया शॉप्स और शॉपिंग बाजार आउटलेट हैं।
नांगलोई और अलीपुर में हुई थी फायरिंग
नांगलोई और अलीपुर में हुई थी फायरिंग
इससे पहले 4 अक्तूबर को नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग की घटना सामने आई थी। नांगलोई में प्लाईवुड की दुकान तो अलीपुर में गैस एजेंसी के आफिस में घुसकर फायरिंग की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी भी की। गोगी गैंग का आकाश गिरफ्तार किया गया।
क्राइम ब्रांच के एडिश्नल कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया था कि नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुड़ गई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश नरेला के पास आने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया। इसमें से एक बदमाश आकाश को गिरफ्तार किया और दूसरे नाबालिक को पकड़ लिया।
