दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे सड़क किनारे रैंप पर चढ़ते समय पीसीआर वैन एक व्यक्ति को कुचल गई और शख्स की मौत हो गई। फ़िलहाल, पुलिस मौके पर है और जानकारी जुटा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है। हम मृतक की हर संभव मदद करेंगे और मुआवज़ा भी दिया जाएगा। हम सीसीटीवी की जांच करेंगे। आगे की जांच जारी है।”
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक का शव नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मृतक की पहचान पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता से होगी और हादसे की असली वजह सामने लाई जाएगी।
पढ़ें- दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में पुलिस की टीम पर हमला
दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी सस्पेंड
इस बीच, पीसीआर वैन दुर्घटना पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों, एएसआई और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। वहीं, दूसरी ओर मृतक के बेटे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “पीसीआर वैन में दो लोग थे, जिनमें एक महिला भी थी। वे बहुत ज़्यादा नशे में थे। मेरे पिता का नाम गंगाराम तिवारी है, उनकी उम्र लगभग 50-55 साल थी। गाड़ी में शराब की बोतलें थीं। मेरे पिता की यहां पिछले 10 सालों से दुकान थी।”
पढ़ें- युवाओं में गाड़ियों से खतरनाक स्टंट दिखाने का चलन बढ़ा