किशनगढ़ स्थित दिल्ली नगर निगम (MCD) स्कूल के प्रिंसिपल को प्रशासनिक आधार पर गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया गया। प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में महिला शिक्षकों को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। एमसीडी के सूत्रों ने बताया कि प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सुल्तानपुरी के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि मामले की जांच चल रही है।

यह मुद्दा बुधवार को एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में उठा था, जिसके बाद अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा था कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अक्टूबर के अंत में, एमसीडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि प्रिंसिपल और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिन्होंने कथित तौर पर महिला शिक्षकों की शिकायतों को नजरअंदाज किया और “सभी शिक्षकों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण” सुनिश्चित करने में विफल रहे।

प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारियों ने लगाए आरोप

एमसीडी अध्यक्ष वर्मा ने गुरुवार को कहा, “मैंने यह भी अनुरोध किया था कि जांच निष्पक्ष तरीके से हो, इसके लिए प्रिंसिपल को उसी स्कूल में नहीं रहना चाहिए।” स्कूल के शिक्षकों द्वारा लिखे गए एक पत्र में, प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और रात में उन्हें अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया गया है। पत्र में कहा गया है, “जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हमें थप्पड़ मारने की धमकी दी और जातिवादी भाषा का इस्तेमाल किया।”

पढ़ें- दिल्ली की सर्द रातें बनी जानलेवा, 56 दिनों में 474 बेघरों की मौत

एमसीडी के एक सूत्र ने कहा, “चूंकि कार्यवाही जारी है इसलिए प्रिंसिपल को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर दिया गया है।” सूत्र ने बताया कि मामला कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के आधार पर गठित क्षेत्रीय आंतरिक शिकायत समिति को भेज दिया गया है।

दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल की प्रिंसिपल सस्पेंड

दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल की प्रधानाध्यापिका सहित स्कूल के चार कर्मचारियों को दसवीं कक्षा के एक छात्र की कथित आत्महत्या के संबंध में FIR दर्ज होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। छात्र ने उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। निलंबन आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापिका (चौथी से दसवीं कक्षा), नौवीं व दसवीं कक्षा के समन्वयक और दो शिक्षकों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपों की जांच और मामले से निपटने के स्कूल के तरीके की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की गई है।

छात्र के पिता ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि निलंबन “केवल अस्थायी” है और उन्होंने प्राथमिकी में नामजद शिक्षकों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा, “हमें यह संदेश देना होगा कि किसी भी शिक्षक को हमारे बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।” दसवीं कक्षा के एक छात्र ने मंगलवार को अपराह्न 2:34 बजे राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें- आखिरी कॉल पर बोला था- पापा प्लीज मेरा स्कूल बदल दो