दिल्ली : बीजेपी के दिल्ली स्टेट ऑफिस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी यह है कि शहर के पंडित पंत मार्ग पर स्थित बीजेपी के दिल्ली ऑफिस में आग लगी है और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम करीब 4.25 बजे पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यहां कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। 
आयकर विभाग की बिल्डिंग में भी लगी थी आग
पीटीआई के मुताबिक दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र स्थित आयकर विभाग की इमारत में मंगलवार को आग लग गई थी। इस घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई थी। वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई थी जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था। मध्य दिल्ली में आयकर विभाग की जिस इमारत में आग लगी वह पुराने पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित है। इस इमारत में अभी भी सुरक्षा बलों की कुछ इकाइयां हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें दोपहर 3.07 बजे आयकर विभाग की इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। कुल 21 दमकल गाड़ियां भेजी गई और फिर मामले की जांच और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई थी। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में, इमारत के भीतर लोग आग से बचने के लिए खिड़की के किनारों पर शरण लिए हुए दिखे थे। दमकल कर्मियों ने लोगों की सीढ़ियों की सहायता से बाहर निकलने में मदद की गई थी।
