अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ समय बाद, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अपने डिपो प्रबंधकों को अपनी बसों और परिसरों से सभी राजनीतिक पोस्टर हटाने का निर्देश दिया है। जिसके चलते अब DTC बसों से अरविंद केजरीवाल के पोस्टर हटा दिए जाएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि इस आदेश के चलते अब DTC बसों पर केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर हटा दिए जाएंगे क्योंकि वह अब मुख्यमंत्री नहीं हैं।

डीटीसी के परिचालन विभाग द्वारा 27 सितंबर को जारी परिपत्र में कहा गया है, “सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिया जाता है कि वे दिल्ली परिवहन निगम की बसों और डिपो परिसरों से सभी राजनीतिक पोस्टरों को तत्काल प्रभाव से हटा दें। सभी संबंधित डिपो प्रबंधकों को निर्देशों का पालन करने और उच्च प्राधिकारी के अनुसरण में आदेश का अनुपालन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।”

DTC बसों पर अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत की फोटो वाले पोस्टर

फिलहाल डीटीसी बसों पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की फोटो वाले पोस्टर लगे हुए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि उन्हें ताजा घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।

वैसे ही खड़े कूड़े के पहाड़, सिर्फ 50% काम पूरा… ऐसे तो साकार नहीं होगा स्वच्छ भारत मिशन

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “यह कुछ भी राजनीतिक नहीं है। यह एक रूटीन है जो विभाग नेतृत्व में किसी भी बदलाव के बाद करता है। बसों पर पोस्टर उस समय के थे जब केजरीवाल सीएम थे अब, चूंकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, उनके पास सरकार में कोई पद नहीं है इसलिए हम बसों पर कोई राजनीतिक या आप के राष्ट्रीय संयोजक का फोटो नहीं रख सकते।”

अब किसका फोटो लगेगा?

यह पूछे जाने पर कि क्या बसों पर नए मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाया जाएगा, अधिकारी ने कहा, “अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, हो सकता है कि बसों पर कोई पोस्टर नहीं लगाया जाएगा।”

यह पहली बार नहीं है कि नौकरशाही ने केजरीवाल की तस्वीर हटाने के लिए कदम उठाया है। 15 अगस्त से पहले, दिल्ली सूचना एवं प्रचार निदेशालय के सचिव ने निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के विज्ञापन से केजरीवाल की तस्वीर हटा दी जाए क्योंकि वह एक विचाराधीन कैदी थे।

(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस)