Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेशों पर बुधवार को कई दानिक्स अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों को दिल्ली की मुख्यमंत्री के उप सचिव, कैबिनेट मंत्रियों का सचिव और दिल्ली विधानसभा के सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। 2003 बैच के दानिक्स अधिकारी राजीव शुक्ला (विशेष सचिव, भूमि एवं भवन) को मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का सचिव नियुक्त किया गया है।
वहीं, 2008 बैच के दानिक्स अधिकारी अनूप ठाकुर (निदेशक, डीडीए) को मंत्री आशीष सूद का सचिव, 2009 बैच के दानिक्स अधिकारी वडोदरिया करनजीत पी (संयुक्त आयुक्त, व्यापार एवं कर) को मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज का सचिव नियुक्त किया गया है।
13 महीने बाद खाली हुआ शंभू और खनौरी बॉर्डर, बुलडोजर से तोड़े टेंट, कई किसान नेता हिरासत में
इसके अलावा मंत्री डा पंकज कुमार सिंह का सचिव वैभव रिखारी (एडीएम, उत्तर पूर्व जिला) को नियुक्त किया गया है। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का सचिव, एनडीएमसी के निदेशक मोहित मिश्रा को बनाया गया है। इसके अलावा मंत्री कपिल मिश्रा का सचिव, पश्चिमी जिला के एडीएम विनय कुमार जिंदल को बनाया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री कार्यालय में दो उप-सचिवों की नियुक्ति की गई है। दानिक्स अधिकारी ललित मित्तल (चुनाव अधिकारी, सीईओ कार्यालय) और देवेंद्र कुमार उपाध्याय (उप-सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) को सीएमओ कार्यालय में उप-सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के सचिव के तौर पर 2022 बैच के दानिक्स अधिकारी विनीत कुमार को प्रतीक्षारत नियुक्ति दी गई है।
यह भी पढ़ें-
औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था, उसके पिता ने क्यों किया था मुगल सम्राट जहांगीर के खिलाफ विद्रोह?
(जनसत्ता के लिए भूपेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट)