Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। अब जल्द ही दिल्ली में बीजेपी सीएम का ऐलान करेगी। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि बीजेपी किस नेता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनेगी? रेस में तो कई नाम हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा हमेशा सीएम पद को लेकर चौंकती रही है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी किसी महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है।

जानें किन नामों पर हो रही है चर्चा

परवेश वर्मा: परवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं और उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है। उनका नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुखता से आगे चल रहा है। कई भाजपा के समर्थक भी परवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। 1998 से जो दिल्ली विधानसभा सीट जीतता है, वही सीएम बनता रहा है।

शिखा राय: शिखा राय का नाम सीएम पद के लिए चल रहा है। शिखा राय ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से जीत हासिल की है और आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है। शिखा राय के लिए ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट मुश्किल मानी जा रही थी लेकिन उन्होंने अच्छे अंतर से जीत हासिल की है। अगर भाजपा किसी महिला नेता को सीएम बनाती है तो शिखा राय का नाम सबसे आगे हो सकता है।

AAP समेत दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे ये नेता, जानें कैसा रहा दलबदलू नेताओं का दिल्ली में प्रदर्शन

मनजिंदर सिंह सिरसा: मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। सिरसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी कई सालों से सिख समुदाय तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। अगर बीजेपी दिल्ली में मनजिंदर सिंह सिरसा को सीएम बनाती है तो इसका फायदा उसे पंजाब में भी मिल सकता है। हालांकि सिरसा खुद को सीएम पद की रेस से बाहर बता रहे हैं।

मनोज तिवारी: मनोज तिवारी का नाम भी सीएम पद के लिए चल रहा है। मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। हालांकि मनोज तिवारी अभी विधायक नहीं हैं। अगर भाजपा उन्हें सीएम बनाती है तो उन्हें संसदी से इस्तीफा देना पड़ेगा और किसी एक सीट से 6 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव जीतना पड़ेगा।

रेखा गुप्ता: रेखा गुप्ता बीजेपी की तेजतर्रार महिला नेता हैं और शालीमार विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं। रेखा गुप्ता का नाम भी सीएम पद के लिए चल रहा है और अगर भाजपा किसी महिला नेता को सीएम बनाती है तो उनके नाम पर भी चर्चा हो सकती है। रेखा गुप्ता केंद्रीय नेतृत्व की करीबी मानी जाती हैं। पिछले साल जब दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे, तब बीजेपी ने उनका नाम ही आगे किया था।