दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार यानि 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होने वाली है और उसमें बीजेपी अपने नेता का ऐलान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे हैं। रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा और आशीष सूद का नाम भी सीएम फेस में शामिल है। इस बीच रामलीला मैदान में शपथग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है की शपथग्रहण के बाद एनडीए के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है। सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथग्रहण में बुलाया जाएगा। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन सहित तमाम बड़े चेहरे चुनाव हार गए। अब सवाल यह है कि आम आदमी पार्टी नेता प्रतिपक्ष किसे बनाएगी। इस दौड़ में निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी, गोपाल राय, लगातार चार चुनाव जीतने वाले संजीव झा और जरनैल सिंह के नाम चर्चा में हैं।
बीजेपी के बड़े नेताओं ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की है। एलजी से मिलने वाले नेताओं में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और तरुण चुघ शामिल हैं। बताना होगा कि दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है और पार्टी इसकी तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है।
दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, ‘रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी की लगातार बैठकें हो रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के साथ ही कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। यह एक भव्य आयोजन होगा क्योंकि 27 साल बाद हम दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं।’
20 फरवरी को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच बीजेपी द्वारा अभी तक दिल्ली के लिए सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर AAP के बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'AAP को बीजेपी के सीएम को लेकर इतनी उत्सुकता क्यों है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को चिंता इसलिए नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व विधायकों से सलाह-मशविरा करके सही समय पर सही फैसला लेने में सक्षम है। जब सही समय आएगा, केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा और हमें नए सीएम के बारे में पता चल जाएगा।'
दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में "ऐतिहासिक और भव्य" शपथ ग्रहण समारोह होगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ मैदान का निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है। पार्टी ने रामलीला मैदान में होने वाले भव्य समारोह में भाग लेने के लिए 250 झुग्गी बस्तियों के लोगों को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस के संदीप दीक्षित, दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जैसे प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली में शपथग्रहण समारोह के समय में बदलाव किया गया है। पहले 20 फरवरी को शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण होना था लेकिन अब सुबह 11 बजे शपथग्रहण समारोह होगा।
दिल्ली में बीजेपी के सीएम के शपथग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग आप बीजेपी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा जनसत्ता के यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
रामलीला मैदान में 3 मंच बनाए जा रहे हैं, जिन पर करीब डेढ़ सौ लोगों के बैठने की जगह होगी। वहीं 10 एंट्री गेट भी बनाए जाएंगे।
निर्वाचित विधायक और बीजेपी नेता रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस कार्यालय में 12 साल तक काम किया था, जो कि PWD द्वारा बनाया गया था। यहां विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न फर्नीचर और अन्य चीजें उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन जब PWD ने इसे मुझे सौंपा, तो लगभग 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब थे। यहां तक कि वह दरवाजे और एडजस्ट पंखे भी अपने साथ ले गए। यह सब सरकार की संपत्ति थी। सभी चीजों को यहीं छोड़ना उनका कर्तव्य था। इसका उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए किया गया था, चुनाव के दौरान यहां बैठकें की गईं, लेकिन ये लोग संविधान का पालन नहीं करते हैं।"
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। शपथग्रहण के बाद एनडीए के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक भी होने वाली है।
दिल्ली में बीजेपी सरकार के शपथग्रहण से पहले यमुना ही सफाई शुरू हो गई है। बीजेपी ने घोषणापत्र में यमुना की सफाई का वादा किया था। LG के आदेश पर यमुना की सफाई के लिए 3 साल का लक्ष्य रखा गया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दिल्ली में अभी तक बीजेपी ने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया। इसको लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बीजेपी वाले कोई ऐसा चेहरा ढूंढ कर लाएंगे, जिसे कोई नहीं जानता। उदित राज ने कहा कि कोई और पार्टी होती, तो अब तक बीजेपी के लोग शोर मचा रहे होते।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे हैं। रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा और आशीष सूद का नाम भी सीएम फेस में शामिल है।
बुधवार यानि 19 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसी बैठक में बीजेपी अपने नेता का ऐलान करेगी। विधायक दल की बैठक में चुना गया नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा।