Delhi New CM Name 2024 Announced: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी। केजरीवाल ने आप विधायक दल की बैठक में आतिशी को उनकी जगह पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। इस बीच आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को सीएम बनाए जाने को दुखद बताया है।
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था।”
स्वाति ने आगे लिखा, “वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे।”
अगले चुनाव तक मिली मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया, “आज दिल्ली की AAP के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से आतिशी को दी गई है।”
Delhi New CM Atishi: आखिर क्यों फूट-फूटकर रोईं थीं दिल्ली की होने वाली CM आतिशी, जानें पूरा वाकया
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित किए जाने पर आतिशी ने कहा, “मैं खुश हूं लेकिन इस बात से उदास भी हूं कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं।”
आप नेता ने मांगा स्वाति का इस्तीफा
वहीं, दूसरी ओर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आतिशी पर किए गए ट्वीट पर आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, ”एक बात समझ लीजिए. स्वाति मालीवाल ऐसी शख्स हैं जो राज्यसभा का टिकट तो आम आदमी पार्टी से लेती हैं लेकिन प्रतिक्रिया देने के लिए बीजेपी से स्क्रिप्ट लेती हैं। अगर उनमें थोड़ी शर्म भी है तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। अगर वह राज्यसभा में रहना चाहती हैं तो उन्हें बीजेपी से टिकट मिलना चाहिए।”
