दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। देर रात हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है। जी-20 (G20 Summit) बैठक से पहले हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार (9 सितंबर) को पश्चिम मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत 19 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा यूपी और राजस्थान में आज यानी शनिवार को भी बारिश होने के आसार हैं।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग भी जी-20 को लेकर हर गतिविधि पर सीधी नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग की ओर वेबसाइट पर स्पेशल पेज भी तैयार किया गया है। आईएमडी के मुताबिक आज आमतौर पर दिल्ली-NCR के इलाके में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
अन्य राज्यों का कैसा रहेगा हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 9 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम आदि में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी के मौसम की बात करें तो यहां अलग-अलग जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 24 जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
12 साल में सबसे गर्म रहा सितंबर का पहला सप्ताह
दिल्ली में पिछले बारह वर्षों में इस बार सितंबर का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म रहा है। अभी तक एक दिन भी अधिकतम तापमान सामान्य नहीं रहा। सितंबर का औसत तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन अभी तक एक दिन भी तापमान सामान्य पर नहीं आया। 5 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि ऐतिहासिक तौर पर सितंबर के लिए दूसरा सर्वाधिक तापमान है। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2011 से लेकर अभी तक पहले सप्ताह में इतना गर्म मौसम नहीं रहा है।