Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया है। आसमान को घने बादलों ने घेर लिया है। धूल भरी आंधी भी चल रही है। IMD ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी है। आईएमडी की ओर से जानकारी दी गई है कि अगले कुछ घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को सकती है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली के साथ ही हरियाणा में फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल में बादल छाए हुए हैं।
देर रात बारिश से सुहाना हुआ मौसम
दिल्ली के कुछ इलाकों में देर रात बारिश से मौसम सुहाना हो गया। देर रात जंतर-मंतर, कनॉट प्लेस और विजय चौक से आसपास बारिश हुई। नोएडा और गाजियाबाद के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश के चेतावनी जारी की थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की स्पीड आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली निधेरा गढ़, बागेश्वर, अल्मोश के साथ साथ कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर जिलों और आसपाल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि फरवरी में इस बार सामान्य सौ फीसदी कम बारिश हुई थी। इसके चलते लोगों को सामान्य से ज्यादा तापमान झेलना पड़ा था। लेकिन, बाकी महीनों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने के चलते तापमान भी सामान्य से कम रहा है। फरवरी के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभ आते रहे। इसके चलते दिल्ली और आसपास के हिस्से में हल्की और मध्यम बारिश होती रही है। इससे लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है।