Delhi-NCR Weather News: देश में मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो चुका है, शीत लहर की वजह से उत्तर भारत में तापमान काफी गिरा है। इसके ऊपर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में क्योंकि लगातार बर्फबारी का दौर जारी है, उस वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। अब इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज सोमवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है, कई दूसरे मैदानी इलाकों में भी बरसात की वजह से गलन और ठिठुरन बढ़ सकती है।

मौसम विभाग इस बात पर लगातार जोर दे रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। इस समय हिमाचल प्रदेश में पारा 0 से भी 11 डिग्री नीचे जा चुका है। हिमाचल के ताबो इलाके इलाके में तापमान माइनस 11.6 डिग्री तक जा पहुंचा है। इसके अलावा ऊना में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अभी के लिए मौसम विभाग ने बर्फबारी की वजह से बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी जैसे इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। कश्मीर के कई इलाकों में भी लगातार तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। चिंता की बात यह है कि जलापूर्ति की लाइनों में पानी जम चुका है। इस समय कश्मीर के कुछ इलाकों में पारा – 5.2 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है।

आज सोमवार को लेकर मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए बड़ा अपडेट शेयर किया है। जोर देकर बोला है कि कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। यहां तक बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। उस बारिश की वजह से ही तापमान और ज्यादा गिरेगा और आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा। मौसम की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें