Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश ही देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में इस साल बारिश का एक अलग ही पैटर्न देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में खूब बारिश हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में कम बारिश हो रही है। दूसरी तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की देखने को मिली है।

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले सात दिनों का मौसम का हाल बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते केवल एक दिन तेज बारिश की संभावना है जबकि बाकी दिनों में हल्की और बहुत हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद 14 से 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी भी परेशान करेगी। इसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है।

यूपी समेत इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 12 व 13 जुलाई, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान में भी अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। मौस विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12-16 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 12-15 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 12-14 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 12 और 16 जुलाई और विदर्भ में 14 से 16 जुलाई के बीच बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में काफी दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से वहां तापमान तो कम हुआ है लेकिन कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग के अनुसार दोनों ही राज्यों में अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। 13 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती हैं। बीते कुछ दिनों से मौसम विभाग दिल्ली के मौसम को भांपने में फेल हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में तो मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही शिमला में इस वीकेंड अलग- अलग इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।