दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। अगले तीन दिनों में तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा है। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 461 तक पहुंच गया। यह दिसंबर का दूसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला दिन रहा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-IV के तहत पाबंदियां लगा दी गयी हैं।

दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले दिनों में भी यह स्थिति बनी रह सकती है।

दिल्ली का AQI

रविवार को दिल्ली के वजीरपुर स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ने दिन के दौरान अधिकतम संभव वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) इसके बाद डेटा दर्ज नहीं करता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शाम चार बजे तक दिल्ली के 39 सक्रिय वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 38 में प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज हुआ, जबकि केवल शादीपुर में ही यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।

रोहिणी में भी दिन के दौरान एक्यूआई का स्तर 500 तक पहुंच गया, जबकि अशोक विहार, जहांगीरपुरी और मुंडका में एक्यूआई का स्तर 499 दर्ज किया गया। राजधानी में घना कोहरा छाया रहा और एक्यूआई) एक दिन पहले के 432 से बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऐसा अप्रैल 2015 में एक्यूआई निगरानी प्रणाली शुरू होने के बाद हुआ है। महीने में प्रदूषण का उच्च स्तर केवल 21 दिसंबर 2017 को दर्ज किया गया था, जब औसत एक्यूआई 469 तक पहुंच गया था। हालांकि सोमवार दोपहर के बाद हवा की गति बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन पूर्वानुमानों से पता चलता है कि वायु गुणवत्ता में कोई भी सुधार धीरे-धीरे होगा।

पढ़ें- दिल्ली में ग्रैप-4 लागू होने के बाद क्या-क्या पाबंदियां

देशभर में बढ़ा ठंड का कहर

दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में ठंड तेज हो गई है और अगले 24 घंटों में पारा और नीचे जाने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर बढ़ गया है। पूर्वी राजस्थान में तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। सप्ताह के अंत तक पहा ड़ों पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं,ठंडी हवाओं के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फ और मैदानी इलाकों में तेज ठंड पड़ सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में भी अगले तीन दिनों में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है।