Delhi Hailstorm: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ऐसा बदला कि गर्मी में राहत के साथ आफत भी लेकर आया। सिर्फ 20 मिनट के आंधी-तूफान ने दिल्ली-एनसीआर में काफी कहर बरपाया। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने कई पेड़ उखाड़ दिए, गाजियाबाद में गाड़ियों पर होर्डिंग गिर गए और दिल्ली में दीवार तक ढह गई। मौसम का यह सितम जमीन पर तो दिखा भी, इसका असर आसान तक में देखने को मिला जब इंडिगो की एक फ्लाइट इसी तूफान की वजह से टर्बुलेंस का शिकार हो गई और श्रीनगर में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
आंधी तूफान का मेट्रो पर असर
आंधी-तूफान का इस बार मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ा है। खुद DMRC ने इस बात की पुष्टि कर दी है। असल में एक हाइटेंशन तार टूटने की वजह से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गई थीं। इस बारे में एक जारी बयान में DMRC ने कहा कि अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप, शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है। सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मौसम का उड़ानों पर असर
अचानक से बदले मौसम का असर उड़ानों पर भी देखने को मिला। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इंडिगो फ्लाइट के साथ देखने को मिला जिसके शुरुआति हिस्से में एक बड़ा छेद हो गया। असल में फ्लाइट ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से भयंकर टर्बुलेंस हुआ और विमान की श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। विमान से जो वीडियो सामने आया उसमें यात्रियों की चीख-पुकार देख गंभीर स्थिति को समझा जा सकता है।

इसे लेकर इंडियो ने एक जारी बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।
जगह-जगह उखड़ गए पेड़, ढह गईं दीवारें
दिल्ली-एनसीआर में इस आंधी तूफान का कहर पेड़ों पर भी देखने को मिला। कई इलाकों से खबर है कि पेड़ उखड़ गए हैं, उन पेड़ों की वजह से पूरी-पूरी सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्कूल की दीवार तक गिर गई। उस दीवार के गिरने से दो बारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं। इसी तरह कश्मीरी गेट पर भी एक दीवार का हिस्सा ढह जाने बड़ा हादसा हुआ, उसमें एक शख्स के घायल होने की खबर है।
इसके ऊपर इस खराब मौसम ने कई इलाकों में बत्ती गुल कर दी है। एक जगह तो बिजली का खंबा गिरने से शख्स की मौत भी हुई है। बिजली विभाग के मुताबिक सावधानी बरतते हुए कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई को थोड़ी समय के लिए रोक रखा है।

कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में इस बदले मौसम ने सड़क पर गाडियों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है। कई इलाकों में भयंकर जलभराव की स्थिति बन चुकी है, उस वजह गाड़ियां रेंगने को मजबूर हैं। कई जगह क्योंकि साइनबोर्ड सड़कों पर गिरे हुए हैं, उस वजह से लंबा जाम लगा है। प्रशासन का दावा है कि हर जगह जल्द से जल्द ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश जारी है, लेकिन जमीन पर लोग अभी परेशान दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के पलवल, औरंगाबाद, होडल – उत्तर प्रदेश के जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस और मथुरा में ओवावृष्टि के साथ तेज आंधी के आसार हैं। इसके अलावा अमरोहा, रामपुर, संभल, बिलारी, मीलक, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, बरेली, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, डिबाई, नरोरा, गभाना, सहसवान, अतरौली जैसे इलाकों में 40 से 70 प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, तेज बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- LIVE: दिल्ली-NCR में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश