दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पिछले कई दिनों से लगभग हर रोज बारिश हो रही है। बारिश होने से दिल्ली वासी खुशनुमा रह रहे हैं। उन लोगों उसम भरी गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि बीते 15 अगस्त को कुछ जगहों को छोड़ दें तो लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली के इलाकों में आज यानी 16 अगस्त को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इस सप्ताह के अंतिम दिनों में भी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो इस वर्ष मानसून सही समय पर आया है। पूरे उत्तर भारत में मानसून सही समय पर आने से फसल ठीक नजर आ रहे हैं। इस वजह से बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी राज्यों में पिछले 15 दिनों से रिकॉर्ड बारिश हो रही है। जिसके वजह से वहां का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है।
UP में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में आए दिन बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हर जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में 17 से 19 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है।
पहाड़ी राज्यों के लिए IMD का अलर्ट
उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों की बात करें तो बीते कुछ दिनों से यहां पर बारिश ने कहर बरपा रखा है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां भी IMD ने अलर्ट जारी किया है। 17 से 19 अगस्त तक के लिए अलर्ट है।
राजधानी में बारिश की संभावना
वहीं राजधानी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। राजधानी में 17 से 20 अगस्त के लिए बारिश की उम्मीद जताई गई है।