Weather Update: बिहार, झारखंड से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक मौसम एक बार फिर से करवट बदल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसका असर एक बार फिर से मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही थी लेकिन आज सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई है। नोएडा में तेज हवाएं चल रही हैं और बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले दो घंटे में बुराड़ी, अलीपुर, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, पीतमपुरा, मुंडका और एनसीआर की कुछ जगह लोनी देहात, बहादुरगढ़ के कुछ स्थान और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में भी ठंडी हवाओं की वजह से पारा लुढ़कता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को पूर्वी यूपी के 17 जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है। लोगों को दोबारा से सर्दी का अहसास होने लगा है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र समेत कई इलाके शामिल हैं।

बिहार में मौसम का मिजाज

बिहार में सर्दी भले ही खत्म होने वाली है, मगर बारिश से एक बार फिर सर्दी बढ़ने की संभावना बनी हुई है। बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को पटना सहित राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों के जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है।

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

अब बात की जाए पहाड़ी राज्यों की तो यहां जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, आज छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।