Delhi Air Pollution News : दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 460 रहा जबकि मंगलवार दोपहर एक्यूआई 455 था। वहीं, कल रात आनंद विहार में AQI अधिकतम स्तर 999 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान है, जिससे वायु प्रदूषण में सुधार हो सकता है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले दो 2 दिन गंभीर श्रेणी में रहेगा। उसके बाद उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली के वायु प्रदूषण से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी दिल्ली में पराली जलाने के मामलों में कमी नहीं आई है। लुधियाना के डोला कलां इलाके में पराली जलाने की तस्वीरें सामने आई हैं।
#WATCH | Punjab | Smoke seen rising out of a field in Dolon Kalan village of Ludhiana as stubble burning continues in the region. pic.twitter.com/ygOHFDKaOU
— ANI (@ANI) November 8, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने ऑड ईवन का फैसला लिया है। इसके लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट का अध्ययन किया गया है। इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में भी दी जाएगी। जनता को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बसों और मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "Regarding Odd-Even vehicle scheme, we have decided that we will submit before Supreme Court a report on this vehicle scheme conducted by Harvard University and Delhi Technical University, and then take this scheme forward. The… pic.twitter.com/iBclOlzOF0
— ANI (@ANI) November 8, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में हम GRAP के सभी नियमों को सख्ती के साथ लागू कर रहे हैं लेकिन हमारे चारो तरफ के राज्यों की सरकारें उदासीनता और निष्क्रियता के साथ हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं। मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इनकी संयुक्त बैठकें होंगी और सभी राज्यों में कार्यान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “दिवाली के लिए दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया। पिछले एक महीने से मैं निरंतर इस बात पर जोर दे रहा हूं कि हमारे चारो ओर जो राज्य हैं वहां पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए लेकिन न कोई सुनने को तैयार है न कोई बोलने को तैयार है। ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकारों के लिए प्रदूषण मायने ही नहीं रखता। उनका एक ही फॉर्मूला है, बयानबाजी फॉर्मूला।”
राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। pic.twitter.com/UpwS2bh26u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/CXhQTGCXz0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद पंजाब के फिरोजपुर के ममदोट इलाके में पराली जलाई जा रही है।
#WATCH पंजाब: फिरोजपुर के ममदोट इलाके में पराली जलाई जा रही है। pic.twitter.com/WqYtAqGbN3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने (पराली और पटाखे को प्रतिबंध करने के बारे में) जो निर्देश दिए हैं और जो दिल्ली में लागू करने हैं उसे लेकर संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ हमने आज एक बैठक बुलाई है ताकि दिल्ली में जो-जो आदेश दिए गए हैं उसे लागू कराया जा सके।” उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस भी राज्य में पराली जल रही है, उस पर रोक लगाया जाए। सभी दल चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस हो या AAP सभी को मिलकर इस पर रोक लगाने का प्रयास करना होगा। दुख की बात है कि बीजेपी को लगता है कि बयान जारी करना जरूरी है।”
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि द्वारा दिए गए सुझावों को कैसे लागू किया जाए, इस पर चर्चा के लिए हमने आज एक बैठक बुलाई है। इसमें कैलाश गहलोत जी और आतिशी जी शामिल होंगे। दिल्ली के मंत्री ने कहा कि हम दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जीआरएपी, शीतकालीन कार्य योजना और एससी अवलोकन को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, राजस्व मंत्री आतिशी भी शामिल होंगी
पराली जलाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस पर राजनीति करते हैं। इस पर राजनीति करने वाले को किसी तरह से कोई लाभ नहीं हो रहा बल्कि इसका उन पर असर पड़ रहा है। हमने हरियाणा में बहुत कुछ नियंत्रित किया है।” उन्होंने कहा कि पराली एक व्यावसायिक उत्पाद बन गया है और इसका मूल्य मिलता है। मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से अपील करता हूं कि अगर हमारी सहायता की आवश्यकता हो तो हम हमेशा देने के लिए तैयार हैं। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में AQI ‘खराब’ श्रेणी में है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में है। pic.twitter.com/xmdHs3A0a4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
(वीडियो बारापुला फ्लाईओवर से सुबह 8:15 बजे शूट किया गया है) pic.twitter.com/ByjLFxyeB6
दिल्ली में 10 नवंबर को हल्की बूंदा बांधी के आसार हैं। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 नवंबर तक सुबह धुंध छाया रह सकता है। साथ ही 10 नवंबर को मौसमी दिशाओं में बदलाव के कारण कुछ एक जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। Delhi-NCR में एयर पॉल्यूशन कम करने के 10 उपाय, पढ़ें पूरी खबर दिल्ली वालों को प्रदूषण से नहीं निजात, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=-5eGfNdyDzs