पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। सुबह में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता कम हो गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस, आदमपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, हलवारा में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में चार डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ताजा बर्फबारी हुई है। राज्य के मनाली, कुफरी और डलहौजी में न्यूनतम तापमान जमावबिंदू के पास पहुंचने से पर्यटकों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालम में सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर दृश्यता 50 मीटर थी।उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर भारत की ओर जाने वाली करीब 20 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गई।
अधिकारी ने बताया कि दोपहर तक कोहरा छटने की संभावना है और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि सुबह नौब’ श्रेणी में आता है। बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 दर्ज किया गया जो कि ‘खरा शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बदली की वजह से खासी ठंड महसूस की गयी। हालांकि रविवार को मौसम का मिजाज ठीक होने की सम्भावना है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान पूरनपुर में सबसे ज्यादा छह सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा निघासन में तीन, बहेड़ी, हापुड़ और नवाबगंज में दो-दो, फतेहपुर तथा नौतनवा में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न मण्डलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।
नैनीताल में रात 9 बजे का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 3 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं 100 फीसदी नमी भी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 से 23 जनवरी के बीच हिमाचल के ऊंची और मध्यम पहाड़ी वाले क्षेत्रों और मैदानी और छोटी पहाड़ियों वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने बताया कि कल्पा में न्यूनतम तापामान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम, मनाली में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम, कुफरी में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नेपाल के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुए हिस्खलन में चार दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम सात लोग लापता हो गए हैं और इन प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लगभग 200 लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया है। खोज अभियान के लिये दक्षिणी कोरिया एक आपातकालीन सहायता समूह को नेपाल भेजेगा। धिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हुई बर्फबारी के कारण हिमालय श्रेणी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक अन्नपूर्णा के आधार शिविर के पास यह हादसा हुआ। आधार शिविर करीब 3,230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुआ। राज्य के मनाली, कुफरी और डलहौजी में न्यूनतम तापमान जमावबिंदू के पास पहुंचने से पर्यटकों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से विशेषकर गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और सीकर में अब भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है। हालांकि बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ गंगानगर सबसे सर्द रहा। इसके बाद चुरू में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक वनस्थली में 6.8, कोटा में 8.6, सवाईमाधोपुर में 8.0, बूंदी में 3.0, मिमी बारिश हुई।शनिवार की सुबह दिल्ली में काफी कोहरा देखने को मिला।
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। सुबह में घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता कम हो गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 8.2 डिग्री सेल्सियस, आदमपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस, हलवारा में 5.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में चार डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नोएडा में दोपहर 3 बजे का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 13 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं 71 फीसदी नमी भी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालम में सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर दृश्यता 50 मीटर थी। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर भारत की ओर जाने वाली करीब 20 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
कश्मीर घाटी और लद्दाख में शनिवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया जिसके कारण सड़क पर बर्फ जमी रही और मोटरसाइकिल चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे चला गया जिसके कारण सड़क पर बर्फ जमी रही और मोटरसाइकिल चालकों और अन्य आने जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया जो कि शुक्रवार को दर्ज किए गए तापमान से कम था। दक्षिणी कश्मीर स्थित काजीगुंड में पारा शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक वनस्थली में 6.8, कोटा में 8.6, सवाईमाधोपुर में 8.0, बूंदी में 3.0, मिमी बारिश हुई।शनिवार की सुबह दिल्ली में काफी कोहरा देखने को मिला।
दिल्ली आ रही 20 ट्रेनें आज शनिवार को दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सियालदह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति दो घंटे, रीवा-आनन्द विहार-रीवा एक्सप्रेस चार घंटे, इलाहाबाद-नई दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.30 घंटे और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार व्यक्त किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राज्य को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
हवा की गुणवत्ता की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषक का स्तर 179 में पीएम 2.5 और पीएम 10 जो 163 के स्तर पर है।