दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को जोरदार बारिश हुई। इस दौरान काफी तेज आंधी चल रही थी। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन उसके बाद उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। इस बीच आंधी और बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं। इससे लोगों को भी काफी नुकसान हुआ और कई जगह जलभराव की स्तिथि पैदा हो गई।
दीवार ढहने से तीन की मौत
इस बीच दिल्ली के नबा करीम इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। जैसे ही दीवार गिरी तुरंत प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी लोगों को निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में दो बिहार और एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बिहार के मुंगेर निवासी प्रभु और निरंजना की मौत हुई है जबकि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रोशन की भी इसी हादसे में जान गई है। हादसे वाली जगह का आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने दौरा किया। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है। इमरान हुसैन ने कहा कि मकान की दीवार क्यों गिरी इसकी जांच की जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत
न्यू अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन हुआ क्षतिग्रस्त
वहीं दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में भी निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसके बाद एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बारिश के साथ इतनी तेज हवा चल रही थी कि न्यू अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया। स्टेशन पर लगी टीन की छत उखड़ गई।
जानें कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा बारिश के साथ आंधी चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 से 21 मई के बीच बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 16 मई को उत्तराखंड और 19 मई को हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है।