दिल्ली की एयर क्वालिटी में सोमवार को मामूली सुधार दिखा। इस दौरान दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक दिन पहले के ‘बहुत खराब’ श्रेणी से सुधरकर 244 अंक के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही और शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही ।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 288 था, जो खराब श्रेणी में आता है। कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर और भी अधिक दर्ज किया गया, जिनमें आनंद विहार में 343, आरके पुरम में 324, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 313, द्वारका में 307, अशोक विहार में 302 और आईटीओ में 286 रहा।

इस हफ्ते कैसी रहेगी दिल्ली की एयर क्वालिटी?

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक वायु गुणवत्ता 6 जनवरी को मध्यम श्रेणी में रहने, 7 और 8 जनवरी को खराब श्रेणी में रहने और अगले 6 दिनों में खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार चार स्टेशनों ने बहुत खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की। चांदनी चौक में 321 अंक के साथ सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया जबकि 25 स्टेशनों पर खराब और 9 में मध्यम वायु गुणवत्ता दर्ज की गयी।

पढ़ें- प्रदूषण से परेशान दिल्ली, लेकिन इस मामले में कोविड के बाद मिली बड़ी राहत

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्रदूषण भार में परिवहन का योगदान 13.7 फीसदी है। इसके बाद उद्योगों का 11.4 फीसदी, आवासीय स्रोत का 3.3%, निर्माण का 1.2 % और अपशिष्ट जल का 1 प्रतिशत योगदान है।

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लगातार कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य के अनेक इलाके शीतलहर की चपेट में हैं और राजधानी जयपुर सहित अनेक जिलों के विद्यालयों में छुट्टियां कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने मंगलवार सुबह बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में अनेक जगह घना कोहरा दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आने वाले दिनों में अनेक जगह सुबह के समय घना कोहरा और कोल्ड डे की संभावना है। इसके साथ ही आगामी एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने और राज्य के उत्तरी भागों में शीतलहर चलने की संभावना है।

पढ़ें- उत्तर भारत में अगले सात दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना