Gurugram City Centre: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर (Gurugram City Centre) करने का फैसला लिया गया है। DMRC के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा। यह स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया गया है।
DMRC ने बदला हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइन बोर्ड्स, घोषणाओं में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इसे धीरे-धीरे बदला जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदलने का अनुरोध किया गया था।
DMRC का नया मोबाइल ऐप
DMRC ने मेट्रो यात्रियों के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। ‘DMRC TRAVEL’ नाम के इस ऐप से मेट्रो यात्री आसानी से मोबाइल QR टिकट जेनरेट कर सकेंगे और मेट्रो नेटवर्क में किसी भी ट्रेन और रूट पर सफर कर सकेंगे। इस मोबाइल ऐप के जरिए यात्री अपने स्मार्टफोन से ही टिकट खरीद सकेंगे। उन्हें टिकट काउंटर या वेंडिंग मशीन पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी
इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी थी। पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है। इस परियोजना को मंजूरी की तारीख से चार साल में पूरा करने का प्रस्ताव है। यह 28.50 किमी लंबा होगा और इस मार्ग पर 27 स्टेशन होंगे। गोयल ने बताया कि परियोजना की कुल लागत करीब 5,450 करोड़ रुपये होगी।