Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अचानक से मौसम बदल गया है, आंधी-तूफान के साथ-साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि राजधानी में बारिश हो सकती है, अब उसी कड़ी में मौसम ने भी करवट ले ली है। अचानक से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है और बारिश भी हो रही है। कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ने की खबर भी है।
वैसे कुछ दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसे ही तेज बारिश हुई थी, आंधी तूफान की वजह से नुकसान भी देखने को मिला था। अब एक तरफ इस बदलते मौसम की वजह से नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हीट वेव की वजह से दिल्ली वाले परेशान थे, अब उस प्रचंड गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल गई है।
बेंगलुरु में बारिश के बाद हर बार बाढ़ जैसी स्थिति कैसे बन जाती है?
अब राजधानी दिल्ली में तो बारिश अभी शुरू हुई है, लेकिन दक्षिण भारत में तो बारिश पहले ही कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति ला चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) (IMD) ने बेंगलुरु (Bengaluru Rains) के लिए ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के विभिन्न स्थानों पर यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार शाम से सोमवार सुबह तक लगभग 12 घंटों में 130 मिमी बारिश से बेंगलुरु का भारी नुकसान हुआ है। यहां तीन लोगों की मौत हो गई है, 500 घरों में पानी भर गया, 20 से अधिक झीलें उफान पर हैं।
वैसे बेंगलुरु में तो बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनना काफी आम बात हो चुकी है, वहां पर हर बार जलभराव की स्थिति देखने को मिल जाती है। जानकार मानते हैं कि बेंगलुरु का ड्रेनेज सिस्टम ना सिर्फ अब पुराना हो चुका है बल्कि ये वर्तमान चुनौतियों के लिहाज से प्रभावशाली भी नहीं रह गया है। ऐसे में इसका दुरुस्त होना भी काफी जरूरी है। इस बारे में विश्वनाथ एस कहते हैं कि इस समय कर्नाटक सरकार ने वर्ल्ड बैंक से जो 5000 करोड़ का कर्ज मांगा है, उसका इस्तेमाल मजबूत ड्रेन इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में किया जाना चाहिए। इस समय BBMP को एक मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है। वर्तमान समस्याओं के लिए अब पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
जब बाथरूम से लाना पड़े घर के लिए पानी, दिल्ली में भी छिड़ी है एक जंग